युवाओं एवं किशोरों के लिए आधुनिक स्टेडियम ताकि खेल कूद की शैली में हो प्रगति। हमारे युवाओं और किशोरों की उन्नति शिक्षा के साथ साथ खेल- कूद में निपुण होने पर ही होती है । किशोरों में मानसिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास एवं कार्य निपुणता होना बहूत ही आवश्यक हैं । हमारे प्रदेश का कोई भी युवा एवं किशोर खेल कूद के क्षेत्रों में न पिछड़े इसलिए प्रदेश में आधुनिक स्टेडियम का निर्माण हो व उन्हें हर तरह के आधुनिक संसाधनों से प्रतिष्ठित किया जाए, यह दीपांशु गई जी का यही सर्वस्व प्रयास है ।
