आधुनिक तकनीक एवं अग्रिम चिकित्सा यंत्र ताकि समाज के हर वर्ग को मिले सर्वोच्च स्वास्थ्य लाभ। आज सूचना प्रौद्योगिकी का क्षेत्र हर एक राष्ट्र में प्रगति पर है । हमारे जीवन में प्रयोग होने वाली छोटी से छोटी एवं विशाल वस्तुओं के  आगमन में आज सूचना प्रौद्योगिकी का एक महत्वपूर्ण सहयोग है ।  जहाँ यह तकनीक मनुष्य के जीवन को आसान बनाती है वही यह हर एक राष्ट्र  में रोज़गार को भी जन्म देती है । यह एक ऐसा क्षेत्र है जहाँ पर एक बेहतरीन आजीविका , तरक़्क़ी और व्यवसाय से का अतुल्य संगठन है । दीपांशु घई का यह भरपूर प्रयास रहेगा कि प्रदेश के हर एक युवा एवं व्यक्ति जो इस तकनीक में अपने व्यवसाय और आजीविका  को आगे बढ़ाना चाहते  हैं,  उन्हें अपने प्रदेश में सूचना प्रति प्रौद्योगिकी एवं निवेशों के आगमन द्वारा प्रदेश में ही रोज़गार मिले और प्रदेश तरक़्क़ी की ओर अग्रसर हो ।