किसान भाइयों के लिए आधुनिक योजनाओं एवं सुविधाओं का निर्माण ताकि हर घर हो खुशहाल। अपना भारत देश एक कृषिप्रधान देश होने की वजह से अपने देश में किसान को बहुत बड़ा महत्व होता है। इसमें कोई संदेह नहीं की हमारे किसानों के माध्यम से ही हमारा देश और दुनिया के अन्य राष्ट्र भी फल फूल रहे है। लगभग 60% की आबादी हमारे देश में कृषि के रूप में हैं, जो अपनी मेहनत से फसलों को पैदा करते है और पूरे राष्ट्र के भोजन की आवश्यकता को पूरा करते हैं। दीपांशु घई जी का यह प्रयास है कि हमारे किसान भाइयों के लिए आधुनिक योजनाओं और सुविधाओं का निर्माण हो सके एवं उनका जीवन ख़ुशहाली से ओत प्रोत हो।