भारतीय जनता पार्टी चंडीगढ़ के मुख्यालय में यूथ के राज्य पदाधिकारियों के साथ बैठक की और युवाओं के मुख्य मुद्दों पर चर्चा की और नवनियुक्त यूथ बीजेपी प्रधान कंवर वीर सिंह टोहरा को कुसुमगुच्छ देकर सम्मानित किया ! इस सुअवसर पर पंजाब युवा मोर्चा के महामंत्री दीपांशु भाई जी भी उपस्थित उपस्थित रहे।