युवाओं के लिए आधुनिक उद्योग का निर्माण ताकि रोजगार और तकनीकी ज्ञान को मिले बढ़ावा। हमारा समाज तभी तरक़्क़ी की ओर अग्रसर होता है जब वह आधुनिक तकनीकों और माध्यमों द्वारा अपने जीवन एवं कार्य प्रणाली को ढाल देता है। इसमें कोई भी शंका नहीं कि आधुनिक तकनीक और माध्यम  हमारे जीवन को बेहतर व सुगम बनाते हैं और रोज़गार को भी जन्म देते हैं। दीपांशु घई जी का यह सर्व प्रथम उद्देश्य है कि पंजाब प्रदेश के हर एक उद्योग में आधुनिक कार्यप्रणाली का संचार किया जाए और हर उद्योग आधुनिक तकनीकों के माध्यम से अपने कार्य स्तर में उन्नति करे ।