पंजाब के प्रमुख एवं बड़े शहरों को टूरिज्म सिटी के रूप में संगठित करने का भरपूर प्रयास। हमारा भारत संस्कृति का देश है जो की प्राचीन सभ्यताओं और संस्कृतियों से ओतप्रोत है । किसी भी प्रदेश की संस्कृति एवं इतिहास उसका सर्वोच्च अभिमान होते हैं | अपने प्रदेश पंजाब के सभी क्षेत्रों में ऐसी कई सारी प्राचीन संस्कृतियाँ है, कई सारी प्राचीन कलाएं व इतिहास है जो आगंतुकों का मन अपनी ओर आकर्षित करती है। दीपांशु घई जी का यह है संकल्प है कि पंजाब के प्रमुख एवं बड़े शहरों को पर्यटन नगरों के रूप में संगठित किया जाए ताकि पंजाब एक मुख्य एवं आकर्षित पर्यटन स्थल के रूप में उन्नत करे |
