ग्राम केंद्रों में ग्राम उद्योग एवं लघु उद्योग के लिए बिना ब्याज दर के ऋण सुविधा। कोई भी राष्ट्र एवं प्रदेश अपने जनता,  उसके व्यवसाय उसके सहयोग , उसकी प्रगति  से ही अग्रसर होता है |  महानगरों,  शहरों के साथ साथ ग्राम उद्योगों और लघु उद्योगों को भी सहयोग प्रदान करना हमारा अग्रिम प्रयास है | दीपांशु घई जी का यह संकल्प है की ग्राम केंद्र में  ग्राम उद्योग एवं लघु उद्योग द्वारा लिए जाने वाले ऋणों को बिना किसी ने ब्याज दर एवं संपार्श्विक के प्रदान किया जाए एवं इस तरह के उद्योगों को हर स्तर पर उन्नत करने का बढ़ावा एवं संयोग मिले ।