पंजाब प्रदेश को नशा मुक्त बनाना और इसके युवा को एक सही दिशा दिखाना हमारी पार्टी का मूल कर्तव्य रहा है । इसी मुहीम में वाइट मेडिकल कॉलेज पठानकोट ने एक अहम भूमिका निभाई | दिनांक 18 दिसंबर 2022 को वाइट मेडिकल कॉलेज पठानकोट द्वारा ” यूथ अगेंस्ट ड्रग्स ” नामक मुहीम का शुभारंभ किया गया | यह मुहीम का विस्तार पूरे पंजाब के स्तर पर हुआ | इस मुहीम को और भी विशेष बनाने के लिए योग-गुरु बाबा रामदेव जी ने भी इस मुहीम में पठानकोट आकर हिस्सा लिया | जिला पठानकोट मेडिकल कॉलेज से योग गुरु बाबा रामदेव ने टोल फ्री नंबर जारी किया | इसी मुहीम में वाइट मेडिकल कॉलेज के मालिक एवम् भाजपा नेता स्लारिया जी भी उपस्थित हुए | अपने युवा साथियों के साथ जाके इस नशा मुक्त पंजाब की मुहीम का हिस्सा बनने का पंजाब प्रदेश युवा मोर्चा के महामंत्री महामंत्री दीपांशु गई जी को सौभाग्य प्राप्त हुआ |

अगर आप भी इस मुहीम का हिस्सा बनना चाहते हैं और अपने प्रदेश को प्रगति एवं सुधार की दिशा की तरफ ले जाने में योगदान देना चाहते हैं तो आज ही हमारे साथ जुड़ सकते हैं और इस मुहीम का सदस्य बन सकते हैं | इस विषय में किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप हमें निसंकोच संपर्क भी कर सकते हैं |