आधुनिक तकनीक एवं अग्रिम चिकित्सा यंत्र ताकि समाज के हर वर्ग को मिले सर्वोच्च स्वास्थ्य लाभ। अच्छा स्वास्थ्य और अच्छी समझ जीवन के सबसे महान वरदान हैं। स्वस्थ नागरिक किसी देश के लिए सबसे बड़ी संपत्ति होते हैं। प्रदेश में नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना नीति निर्माताओं के लिये सदैव ही प्राथमिक विषय रहा है, इसके बावजूद भारतीय स्वास्थ्य प्रणाली में संसाधनों की कमी, डॉक्टरों पर कार्य का अधिक बोझ और कानूनों का अप्रभावी कार्यान्वयन जैसी कई समस्याएँ विद्यमान हैं। दीपांशु घई जी का यह प्रयास है कि प्रदेश के हर वर्ग के लोगों को आधुनिक तकनीक एवं अग्रिम चिकित्सा यंत्र की सुविधा मिले और स्वास्थ्य लाभ कम कम से कम शुल्कों में प्रदान किया जाए।